आम आदमी की शिकायत को किया नजरअंदाज : समयपाल निलंबित
दुर्ग-रायपुर, 04 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर, नागरिकों की शिकायत, समस्या के निराकरण में कोताही बरतने पर, नगर पालिक निगम दुर्ग के समयपाल शिव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा आयुक्त सुनील अग्रहरि को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के बोरसी निवासी रवि नायक द्वारा दिनांक 3 ुलाई को प्रात: 10.30 बजे विभाग के टोल फ्री सर्विस निदान 1100 पर बोरसी क्षेत्र में पागल कुत्ते द्वारा स्थानीय निवासियों तथा मवेशियों को काटने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसे दुर्ग के समयपाल शिव शर्मा को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था, किंतु उनके द्वारा नागरिक की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे समस्या का निदार नहीं होने पर व्यथित होकर संबंधित नागरिक द्वारा मुख्यमंत्री फोन पर शिकायत की गई। सीएम ने रवि नायक की शिकायत का त्वरित निराकरण करने तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।