सीएम हाउस में आज मंत्रिमंडल की बैठक
रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री निवास में आज जनचौपाल कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने निवास में ही मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन में आज जनचौपाल कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य कामकाज निपटाएंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे से उनके निवास में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ ही 13वें मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल अमरजीत भगत विशेष रूप से शामिल होंगे। मंत्रिमंडल की बैठक शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलेगी, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। बताया जाता है कि पुलिस भर्ती का परिणाम जो कि रूका हुआ है, इसे जल्द से जल्द जारी करने पर भी फैसला हो सकता है। ज्ञात हो कि इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।