आबकारी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांजगीर-चांपा, 03 मार्च (आरएनएस)। महिला के घर दबिश देकर शराब पकडऩा अकलतरा आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव को बड़ा महंगा पड़ गया। आबकारी सब इंस्पेक्टर कोटगढ़ में शराब पकडऩे गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि आबकारी सब इंस्पेक्टर ने शराब पकडऩे के बहाने उससे मारपीट किया था। अकलतरा टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव 30 नवंबर को अपनी टीम के साथ कोटगढ़ की महिला के घर शराब पकडऩे गया था। महिला के घर से शराब जब्त हुआ हो या नहीं पर महिला ने आबकारी सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाई है कि उसने महिला से मारपीट की है। महिला ने मामले की रिपोर्ट अकतलरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अब तक मामले को जांच में लिया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी जब महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »