विधायक रंजना साहू ने अपने गृह ग्राम बिरेतरा के मुक्तिधाम परिसर में किये वृक्षारोपण

धमतरी, 30 जून (आरएनएस)। विधायक रंजना साहू ने अपने गृह ग्राम बिरेतरा में वृक्षारोपण किए। हमारे भारत देश की संस्कृति एवं सभ्यता वनों से ही पल्लवित तथा विकसित हुई है।यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है, वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए एवं उसका देखभाल करना चाहिए। उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने कही। इसी तरह गृहग्राम बिरेतरा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं शिव मंदिर के पास पचरी निर्माण कार्य का भुमिपुजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती टिकेश्वरी साहू सरपंच, सियाराम पटेल, शिशुपाल साहू, डॉ विशेश्वर साहू, जेठुराम, पारथ, नीलमणि,दुजराम, दसरू साहू, पुसराम साहू, बलदेव साहू, कृपाल साहू, खेमराज साहू, उमेन्द्र साहू, खिलेन्द्र साहू, उमेश साहू, शाशि साहू, रवि साहू, प्रेमलाल, अकालु साहू, सतीश साहू, लोकनाथ, राजेन्द्र साहू, श्रीमती तारा बाई, कमला सेन, शांताबाई, अंजनी साहू, किरन बाई, ममता साहू, सावित्री यादव, कुसुमलता, रश्मी स्वीटी यदु सचिव, ओमन लाल निर्मलकर रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »