मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल क्साल रूम और आइटी लैब का शुभारंभ

भिलाई, 26 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के पाटन विकासखण्ड के ग्राम मर्रा में जिस स्कूल से शुरुआती शिक्षा ग्रहण किया था. आज उसी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को डिजीटल के जरिए शिक्षा दिलाने के लिए कई सारे प्रोग्रामों को लांच किया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा स्कूल को स्मार्ट बनाने का उनका मकसद सिर्फ बच्चों को स्मार्ट बनाना है. जिन कमियों और असुविधाओं के बीच उन्होंने शिक्षा ली उससे बच्चों को उभारना है. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कंटेट वाले स्मार्ट क्लास और स्मार्ट लैब सुविधा की शुरुआत की. शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे नवाचारों को शुरुआत करने से बच्चों की पढ़ाई बेहद रोचक हो जाएगी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्र शुभम साहू से पूछा कैसा लग रहा है ? जिसके जवाब में शुभम ने बताया कि जादू जैसा लग रहा है. पहली बार प्रदेश के 4 हजार 330 हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सूचना-प्रौद्योगिकी आधारित ‘ई-क्लास रूम एवं लैब की स्थापना की जाएगी. आधुनिक तकनीकी से उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा देने का इंतजाम किया जाएगा. भूपेश बघेल ने डिजिटल दुनिया प्रोग्राम लांच किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »