बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हम सब दिन-रात एक कर देंगे : भूपेश बघेल
रायपुर, 24 जून (आरएनएस)। शिक्षा सत्र 2019-20 के आज प्रथम दिन स्कूल खुलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पालकों को आश्वस्त किया है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हम सब दिन-रात एक कर देंगे।
आज 24 जून से स्कूलों के ताले फिर से खुल गए हैं। डेढ़ माह के ग्रीष्म अवकाश के बाद आज स्कूलों में लौटी रौनक से पालक भी खुश नजर आ रहे हैं। नन्हें-मुन्ने बच्चे जिनका यह पहला शैक्षणिक सत्र है, अपने-अपने पालकों के साथ स्कूल पहुंचे थे। शहर के अधिकांश स्कूलों में सुबह से ही बच्चों का आना शुरू हो गया था। शैक्षणिक सत्र के पहले दिन बच्चों के स्कूल पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-आज नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ हमारे प्यारे बच्चों के स्कूल पहुंचने से स्कूलों में एक बार फिर से रौनक दिखाई देगी। इस अवसर पर मैं शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हम सब दिन-रात एक कर देंगे।
दिनेश सोनी-