जून माह में सिर्फ 6 दिन लगेगी क्लास पर फीस माह भर का वसूला जाएगा, पालकों में रोष
रायपुर, 21 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। शिक्षा विभाग के लचर व्यवस्था के चलते प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के नियमों का खुलेआम धज्जियां विगत वर्षों से उड़ायी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसने कोई पहल व कार्रवाही नहीं की जा रही है।
वैसे तो निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के कई नियमों उल्लंघन करते आ रहे है। इनमें एक नियम मासिक फीस वसूली का भी है, जिसका निजी स्कूलों द्वारा उल्लंघन करते हुए बच्चों के पालकों से हर बार वसूला जाता है। हर बार नये शिक्षा सत्र में स्कूल 15 जून के बाद ही खुला करते है, लेकिन स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों के पालकों पूरे माह भर की फीस वसूली जाती रही है, लेनिक इस बार तो जून माह में स्कूलों में क्लास गिनकर सिर्फ 6 दिन ही लगेंगे पर फीस पूरे माह भर का वसूला जाएगा। इस तरह पालकों के जेब में स्कूल प्रबंधकों द्वारा डाका डाला जाएगा।
शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय व निजी स्कूलों के लिए कई बिन्दुओं पर नियम तो बनाए गए है लेकिन उन नियमों का पालन कराने में अब तक विभाग नाकाम साबित रहा है। जिससे निजी स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ते जा रही है। हर कोई जानता है कि निजी स्कूलों में एडमिशन बिना डोनेशन, बिना टेस्ट के नहीं लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।