June 18, 2019
एसीसी ने आलोक वर्धन चतुर्वेदी के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दी
नईदिल्ली,18 जून (आरएनएस)। कैबिनेट की नियुक्ति समिति(एसीसी)ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के महानिदेशक (डीजी) आलोक वर्धन चतुर्वेदी, आईएएस (बीएच:86) के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल में विस्तार को 18 जून, 2019 से आगे 30 सितम्बर, 2019 अर्थात उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, करने को मंजूरी दे दी है।
००