सीएम की अध्यक्षता में एनएमडीसी मुद्द पर मंत्रालय में बैठक
रायपुर, 11 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज और बस्तर के विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में प्रारंभ हुई इस बैठक में मुख्य रूप से एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खदान परियोजना को लेकर चर्चा चल रही है। ज्ञात हो कि इस परियोजना अंतर्गत दंतेवाड़ा के डिपाजिट-13 को लेकर इस समय माहौल गर्म है। बस्तर के आदिवासियों के आस्था के प्रतीक माने जाने वाले पहाड़ी पर खनन की अनुमति अडानी गु्रप को दिया गया है। इस बात को लेकर बस्तर के आदिवासी काफी आक्रोशित हो उठे हैं। वर्तमान में पूर्ववर्ती सरकार और राज्य के कांग्रेस सरकार के मध्य आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। ज्ञात हो कि डिपाजिट-13 में किसी भी कीमत पर आदिवासी खनन होने नहीं देना चाहते। इसके लिए बस्तर के दूर-दराज और सुदूर अंचलों से भी आदिवासी विरोध करने एनएमडीसी के सामने डटे हुए हैं। दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां और कुछ क्षेत्रीय संगठन भी खनन के विरोध में लामबंद हो चुके हैं। इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए ही आज बस्तर के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मंत्रणा कर रहे हैं। बताया जाता है कि बस्तर से आए विधायकों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से मांग की है कि वनों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके अलावा वर्ष 2014 के फर्जी ग्रामसभा के आरोप की जांच कराई जाए। क्षेत्र में संचालित कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिखकर जनभावनाओं की जानकारी दी जाए। समाचार लिखे जाने तक मंत्रालय में बैठक जारी थी।
दिनेश सोनी-