June 10, 2019
बाइक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत
महासमुंद, 10 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर प्रकाश में आ रही हैं यहां बाईपास मोड़ के पास आज एक दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तेज रफ़्तार बाइक चालक ने बसना बाईपास मोड़ के पास अपना नियंत्रण खो दिया। बाइक चलती ट्रक के पीछे में जा घुसी। घटना स्थल पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। वही एक युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था। तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।