भूमि आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर लिया निर्णय

भूमि आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर लिया निर्णय

रायपुर 26 अगस्त (आरएनएस)।  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को अंतर्विभागीय समिति की बैठक ली। उन्होंने भूमि आबंटन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री अग्रवाल ने भूमि आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। बैठक में रायपुर विकास प्राधिकरण को इंद्रप्रस्थ फेस-2 रायपुर आवासीय योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण के लिए भूमि आबंटन का निर्णय लिया गया। साथ ही दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे राजनांदगांव के अलावा 4 अन्य प्रकरणों पर भी चर्चा कर संबंधित प्रकरणों का निर्धारित प्रब्याजी तथा भू-भाटक तथा निर्धारित नियमों के तहत भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राजस्व विभाग के सचिव श्री एन. एन. एक्का, राजस्व विभाग के अवर सचिव श्री उमेश कुमार पटेल, आवास एवं पर्यावरण के अवर सचिव श्री सी तिर्की, वित्त विभाग के अवर सचिव श्री निखिल अग्रवाल और अंतर्विभागीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।