अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 बोरी ओडिशा का शराब जब्त

महासमुंद, 04 जून (आरएनएस)। निकटवर्ती ओडिशा राज्य में भारी मांग में ओडिशा राज्य द्वारा निर्मित शराब को बार्डर पार करके जिले में खपाया जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारी को अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए निर्देशत किया गया था। इस तारतम्य में थाना बागबाहरा पुलिस को सूचना मिली कि दो लग्जरी कार में कुछ लोग भारी मा त्रा में ओडिशा निर्मित जेब्रा छाप शराब को छत्तीसगढ़ महासमुंद में लेकर छपाने की फिराक में है जिस पर से थाना स्टाफ द्वारा उक्त संदिग्ध वाहनों पर निगरानी रखने के लिए मुखबिर तैनात किया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि खरियार रोड ओडिशा की तरफ से एक मारूती आटिगा कार क्रमांक सीजी 04 एल वाय 0840 व एक टाटा बिस्टा कार क्रमांक सीजी 04 केवी 8059 में कुछ लोग भारी मात्रा में ओडिशा निर्मित शराब लेकर बागबाहरा की तरफ आ रहे हैं। जिस पर से पुलिस द्वारा मौलीमुड़ा के पास नाकाबंदी कर उक्त दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया। कार रोकने पर कार चालक कार और तेजी से भगवाने लगा जिस पर से स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों वाहनों को रोका व पूछताछ कर तलाशी ली गई जिस पर मारूती अटिगा वाहन सीजी 04 एल वाय 0840 रोकने पर वाहन चालक के द्वारा अपना नाम आशीष अग्रवाल पिता पारसमल अग्रवाल उम्र 35 साल खरियार रोड का रहने वाला बताया जिससे वाहन की तलाशी लेने पर कार के पिछले सीट पर रखे 20 नग सफेद प्लास्टिक की बोरी में प्रत्येक बोरी में 50-50 नगर शराब का पाउच कुल 1000 पाउच जेब्रा छाप ओडिशा निर्मित महुआ शराब मिला जिसमें प्रत्येक पाउच में 200-200 एमएल जुमला 200000 एमएल 200 लीटर शराब कीमती 50 000 रुपए भरी हुई मिली एवं अन्य वाहन टाटा बिस्टा क्रमां सीजी 04 केवी 8059 को रोककर पूछताछ किया गया जिस पर से चालक द्वारा अपना नाम होस ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 मोंगरापाली थाना जोक जिला नुआपाड़ा का निवासी होना बताया  एवं बगल सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश टंडन पिता नेहरू टंडन उम्र 34 साल साकिन बरेकेलकला थाना पटेवा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पिछले सीट में रखा 20 नग सफेद प्लास्टिक की बोरी में प्रत्येक बोरी में 50-50 नग शराब का पाउच कुल 1000 पाउच जेब्रा छाप ओडिशा निर्मित महुआ शराब मिला जिसमें प्रत्येक पाउच में 200-200 एमएल जुमला 200000 एमएल शराब भरी हुई जुमला 200 लीटर कीमती 50000 रुपए मिला उक्त शराब को बरेकेलकला निवासी राकेश टंडन के यहां ले जाना बताया एवं इसी तरह पूर्व में कई बार भी शराब ले जाकर खपाना बताया गया एवं आरोपी राकेश टंडन पूर्व में भी मध्यप्रदेश का शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है। उक्त व्यक्तियों का यह कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »