बदली-बारिश के बाद भी तापमान 45 डिग्री के करीब
रायपुर, 03 जून (आरएनएस)। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने तथा तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
इधर आज सुबह राजधानी में हुई बारिश के बाद भी शहर में दिन का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं शाम को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रदेश में आगामी चौबीस घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन इस दौरान कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। बस्तर, दुर्ग, रायपुर तथा बिलासपुर संभाग में के कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद तेज हवाएं चलने, आसमान में बादल छाने, तेज गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा राज्य में एक-दो स्थानोां पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में हुई बारिश के बाद भी दिन में अधिकतम तापमान का आंकड़ा 44.8 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 36.8, बिलासपुर में 44.6, पेण्ड्रारोड में 41.7 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 38.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।