June 1, 2019
मोदी सरकार में देश की आर्थिक बदहाली फिर से उजागर : कांग्रेस
रायपुर, 01 जून (आरएनएस)। देश की वित्तीय व्यवस्था पर ताजातरीन आंकड़ों पर निराशा व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत हो गयी है जो 5 साल में सर्वाधिक है। पुरूषों में बेरोजगारी की दर 6.2 प्रतिशत हो गयी है। 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर 6 प्रतिशत से नीचे जा चुकी है। जनवरी.मार्च की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की वृद्धि महज 5.8 प्रतिशत हुयी है जो कि 2017 में 7.2 प्रतिशत थी। चीन की 6.4 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि के सामने भारत की अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ जाने के लिये मोदी सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने उत्तरदायी ठहराया है।
दिनेश सोनी