पैसों की लेनदेन के कारण की डॉ. प्रभाकर की हत्या, चचेरा भाई ही निकला आरोपी
धमतरी, 31 मई (आरएनएस)। शहर के डाक्टर की मौत की मिस्ट्री सुलझ गयी है। डाक्टर का हत्यारा कोई और नहीं.. बल्कि उसका अपना ही चचेरा भाई निकला है। पैसों के लेन-देन के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने हत्या करने के बाद घर में रखे सोने चांदी, नगदी समेत मोबाईल फोन लेकर वहां से फरार हो गया था। धमतरी पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया है।दरअसल ये घटना धमतरी के श्याम रेसीडेंसी गुजराती कालोनी का है। डॉ प्रभाकर राव वाघटकर एक किराये के मकान में रहता था, डाक्टर की हत्या 22 मई को हुई थी। हत्या के बाद लूट की वारदात हुई थी। हत्या एक नामचीन डाक्टर की हुई थी, लिहाजा पुलिस हत्या की सूचना मिलते ही हरकत में आ गयी। घटना की गंभीरता से देखते हुये आईजी आनंद छाबड़ा के निर्देश पर एसपी बालाजी राव ने एडिशन एसपी केपी चंदेल सीएसपी पंकज पटेल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम ने घटना वाली जगह में लगे सारे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। टीम ने आस पास के लोगों से भी पूछताछ की। उस दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि मृतक प्रभाकर के यहां उसके चचेरे भाई विशाल का आना जाना था। 20 मई की रात को दोनों के बीच काफी विवाद और गाली-गलौज भी हुआ था जिसके बाद विशाल वहां से चला गया था।
जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने विशाल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की। पहले तो विशाल पुलिस को गुमराह करता रहा और जब उससे कड़ाई से घटना के बारे में पूछा गया तो आरोपी ने कबूल किया कि उसी ने ही अपने भाई प्रभाकर की हत्या की थी।