ग्राम पंचायत मलनी व धुरकोट सचिव निलंबित
जांजगीर-चांपा, 30 मई (आरएनएस)। जैजैपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलनी की सचिव श्रीमती अहिल्या बाई सिदार एवं जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत धुरकोट के सचिव श्री तोरन सिंह सिदार को कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान मलनी सचिव श्रीमती सिदार का मुख्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर एवं धुरकोट सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत डभरा रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत मलनी के द्वारा बिना प्रस्ताव पारित किये मूलभूत योजना से राशि 80 हजार आहरण किए जाने, बाजार चैक में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य राशि 50 हजार अग्रिम आहरण कर आज पर्यंत तक कार्यस्थल पर निर्माण कार्य नहीं करने एवं स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत 14 वें वित्त योजना से 13 लाख 10 हजार एवं एसबीएम (ग्रामीण)योजना से राशि 20 लाख 20 हजार कुल 33 लाख 30 हजार रूपए की राशि आहरण करने के उपरांत भी ऐसे हितग्राही जिन्होंने स्वयं के व्यय से शौचालय का निर्माण किया था, उन 81 शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि 9 लाख 72 हजार का भुगतान आज तक नहीं किया गया। सचिव से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनके द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, जो छग पंचायत (आचरण) नियम 1998 के विपरीत है, इसके चलते सचिव को निलंबित किया गया।