May 30, 2019
गौ सेवकों पर एफआईआर दर्ज किए जाने का विरोध
महासमुंद, 30 मई (आरएनएस)। गौ सेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गायत्री परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि गौ सेवकों पर हुई फर्जी एफआईआर पर जांच कर उन्हें दोषमुक्त किया जाए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही। मुलाकात के दौरान भूपेन्द्र राठौर, तिलक साव, योगेश्वर चंद्राकर, भरत चंद्राकर, छबी सिन्हा, अखिलेश लुनिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।