ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख की धोखाधड़ी
रायपुर, 22 जनवरी (आरएनएस)। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख रूपए आहरण करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने नौकरी के नाम पर एक साइड पर अपनी डिटेल अपलोड करने के बाद 100 रूपए का शुल्क भी जमा किया था।
कबीरनगर थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जेएस मूर्ति पितास्व. जेके मूर्ति 70 वर्ष निवासी केबीटी 206 गुरूनानक चौक ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10 जनवरी को शाम करीब साढ़े 7 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का कॉल आया। अज्ञात नंबर 95998-20511 के फोनकर्ता महिला ने बातचीत में बताया कि नौकरी डॉटकॉम में प्रार्थी द्वारा अपलोड किए गए आवेदन के आधार पर उनका चयन एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर किया गया है। इस पद के लिए अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ वे 100 रूपए का शुल्क ऑनलाइन जमा करने का झांसा देकर महिला फोनकर्ता ने एक साइड का नाम बताया। प्रार्थी उसकी बातों में आ गया और महिला द्वारा बताए साइड पर जाकर 100 रूपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया।