रायपुर के सराफ ा व्यवसायी जांजगीर में 38 बैग चांदी के साथ गिरफ्तार

जांजगीर चांपा,26 सितम्बर (आरएनएस)। बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण लेकर तीन वाहनों में निकले रायपुर के सर्राफा व्यवसाई को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 38 बैग में रखे चांदी के जेवरात जप्त किए गए हैं, इनमें आधा किलो से अधिक सोना बताया जा रहा है। मंगलवार 25 सितंबर की रात करीब 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन स्कॉर्पियो वाहनों को रोका। जांच करने पर तीनों गाडिय़ों में 38 बैग में भरे चांदी के जेवरात मिले इनमें आधा किलो करीब सोने के जेवरात थे। नैला चौकी प्रभारी के अनुसार उक्त माल को बैरन बाजार रायपुर निवासी सागर जैन और उसके पिता सुनील जैन दोनों बेचने के लिए निकले थे। वे एस एस ज्वेलर्स रायपुर के संचालक है।
पूछताछ पर उन्होंने उक्त माल को फेरी लगाकर बेचने की बात कही, लेकिन इतनी मात्रा को देखते हुए पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलवाया और उनके द्वारा जांच पड़ताल की गई। फिलहाल उक्त माल को तीन बड़ी पार्टियों में सील करके जप्त किया गया।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »