सौदान सिंह ने कोरिया जिला संगठन की बैठक ली

रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, मंत्री भैयालाल राजवाड़े, विधायक चम्पादेवी पावले, श्याम बिहारी जायसवाल, जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता पूर्व विधायक द्वारिका गुप्ता, फूलचंद सिंह के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोरिया जिला के संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए। भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कोरिया जिले के अन्र्तगत आने वाले तीनों विधानसभा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आप सब अपनी बातें रखे और बात रखते समय पूरी मर्यादा ध्यान रखें क्योंकि हमारा अनुशासन ही हमें अन्य राजनीतिक दलों से अलग दिखाता है। सभी की बातों को सुनने के बाद सौदान सिंह ने कहा कि हम लगातार तीन बार से सत्ता में है इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है हमे चौथी बार जनता के सामने आपनी उपलब्धियों को लेकर वोट मांगना है और जनता के सामने आप सब बड़े आत्मविश्वास के साथ जाएं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार अच्छा कार्य कर प्रदेश व जिले का विकास कर लोगों की भावनाओं के अनुरूप किया है। उन्होंने कहा कि कोरिया जिले में भाजपा के पास तीनों विधानसभा सीटें है और इन्हें पुन: जीतना होगा तभी मिशन 65 पूर्ण होगा। आप लोगों से मिले फीडबैक व अन्य स्रोतों से मिले फिडबैक से कह सकता हूं कि हम जिलों की तीनों सीट जीत जाएंगे लेकिन हरबूथ पर अपने वोटों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने तक प्रयास करना होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »