55 लाख के गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर, 28 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने ट्रक में छिपाकर परिवहन किया जा रहा 11 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इस सिलसिले मेंं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 55 लाख रूपए आंका गया है।
सुकमा एसपी डीएस मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मलकानगिरी उड़ीसा से रायपुर गांजा ले जाया जा रहा है। फौरन सुकमा पुलिस द्वारा एफसीआई गोदाम गादीरास रोड पर नाकाबंदी करके मलकानगिरी से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच 1806 को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें बोरे में छिपाकर रखा गया 11 क्विंटल अवैध गांजा जप्त किया गया। वाहन चालक व उसके साथी नकुल विश्वास और प्रशांत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त गांजे की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।