May 27, 2019
दिल्ली हाईकोर्ट में चार जजों ने ली शपथ
नईदिल्ली,27 मई (आरएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक महिला सहित चार नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई। न्यायाधीश तलवंत सिंह, रजनीश भटनागर, बृजेश सेठी और आशा मेनन को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पद की शपथ दिलाई।
सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा इस महीने की शुरुआत में इन न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश किए जाने के बाद राष्ट्रपति द्वारा इन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या 40 हो गई है। न्यायाधीश ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम भंभानी, संजीव नरूला को अक्टूबर में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में शपथ दिलाई गई थी।
००