80 पेटी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर, 26 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से 80 पेटी शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
सुकमा कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में ओडिशा के मलकानगिरी जिले से शराब भरकर जगदलपुर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी एके नाग ने एक टीम गठित की और उस टीम ने सुबह से ही नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। पिकअप वाहन में तालाशी लेने पर 80 पेटी शराब बरामद हुई। काफी पूछताछ की गई और आबकारी एक्ट के तहत कागज पेश नहीं किए गए, जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों जगनु लहरे और सुनील बघेल को कोतवाली लेकर आ गई, जिन्हें आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सीधे जेल भेजा गया।