इंद्रावती मसले के लिए 29 को सर्व दलों की महाबैठक

 

जगदलपुर, 27 मई (आरएनएस)।  इंद्रावती बचाव अभियान से जुड़े लोगों की विशेष बैठक कल रात बचेका भवन के सभाकक्ष में हुई। इसमें पदयात्रा में शामिल लोगों ने अपने अनुभव एवं विचार से उपस्थित लोगों को बताए। बैठक के दौरान 29 मई को सर्व राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। इसमें वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। बैठक में इंद्रावती बचाव अभियान के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के लिए समितियां बनाईं हैं। नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायतों से संपर्क कर उनकी सक्रिय सहभागिता का प्रयास किया जाएगा। उपस्थित सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाए जाएं। स्थानीय लोगों को इसका लाभ भी मिल सके और वह उनके आय का जरिया भी बने। कुछ सदस्यों ने इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पॉलीथिन बैग का प्रयोग बंद कर उसकी जगह कपड़े व कागज की थैली का प्रयोग किए जाने को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं कुछ सदस्यों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को संरक्षित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किये जाने का सुझाव भी दिया। इस दौरान पद्मश्री धर्मपाल सैनी, संतोष जैन, शिवनारायण पांडे, आनंद मोहन मिश्रा, डॉ. प्रदीप पांडे, उर्मिला आचार्य, रत्नेश बेंजामिन, योगेन्द्र पांडे, यशवर्धन राव, अनिता राज, शैल दुबे एवं अन्य सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »