वाहन चेकिंग के साथ आठ किलों गांजे के साथ दो तस्कर पकड़ाए
महासमुंद,23 मई (आरएनएस)। बाइक से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को सरायपाली पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 40 हजार रूपए का गांजा जब्त एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस झिलमिला के बाहलीन मंदिर के पास शाम करीब साढे 7 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ओडि़शा की ओर से आ रही बिना नंबर की बाइक को रोककर जांच की गई तो बाइक की डिग्गी से करीब आठ किलों गांजा बरामद किया। पुलिस ने तस्करी के आरोप में जब्त गंाजे की कीमत कुल 40 हजार रूपए के साथ तस्कर में प्रयुक्त बाइक कीमत करीब 30 हजार रूपए कुल 70 हजार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में ओडि़शा के मांझीपारा थाना निवासी विनोद चंद्र डिगल पिता विपीकेशन (24) और संजय डिगल पिता पुरन्दौ डिगल (23) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।