धरसींवा में विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। धरसींवा थाना क्षेत्र के टिकरीपारा में आज सुबह एक विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी को पुलिस ने सिलतरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी पारधी 30 वर्ष की शादी झलप में हुई थी। किसी बात को लेकर उसका ससुराल पक्ष से अनबन चल रहा था। लिहाजा संतोषी पारधी अपने भाई अदावत पारधी के घर धरसींवा में आकर रहने लगी थी। पुलिस सूत्रों की माने तो अदावत पारधी के पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक घनश्याम पारधी की नीयत संतोषी को लेकर बुरी थी। आज सुबह अदावत पारधी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »