मिनी ट्रक जब्त, दो कबाड़ी गिरफतार
कोरबा , 21 फरवरी (आरएनएस)। लंबे समय बाद पुलिस ने कबाड़ से लदे एक मिनी ट्रक को जब्त कर दो कबाड़ी को गिरफतार किया है।
सीएसईबी पुलिस ने कबाड़ से लदे एक मिनी ट्रक को पकड़ा है।पकड़े गए कबाड़ की कीमत 3 लाख बताई जा रही है। सीएसईबी चौकी प्रभारी कृष्ण साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग के मिनीं ट्रक क्रमांक सी जी13 ए एफ 2928 में अवैध रूप कबाड़ भरकर ले जाया जा रहा है। इस पर सीएसईबी पुलिस टीम बनाकर राताखार तिराहे पर खड़े होकर उक्त वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कबाड़ से भरे ट्रक में सवार मुकेश कुमार साहू 32 निवासी राताखार व आशीष मैत्री 28 निवासी मिशन स्कूल के पास रामसागर पारा को रोककर पूछताछ करने पर व दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले में दोनों आरोपी मुकेश कुमार व आशीष मैत्री को गिरफ्तार कर धारा 40,1-क के तहत कार्रवाई की जा रही है।