बेलाकछार में हाथियों का उत्पात

कोरबा, 21 मई (आरएनएस)। वन मंडल कोरबा अंतर्गत बालको रेंज में 57 हाथियों का दल आज लगातार दूसरे दिन भी घुम रहा है। हाथियों का यह दल बीती रात बालको टाऊनशिप के समीप गांव बेलाकछार पहुंच गए। यहां भारी उत्पात मचाते हुए नाला किनारे खेतों में किसानों द्वारा लगाए गए ग्रीष्मकालीन धान की फसलों को रौंद दिया जिससे संबंधित किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं, हाथियों का दल गांव में स्थित वन विभाग का तेंंदूपत्ता फड़ पहुंच गया। वहां तेंदूपत्ता के बोरे को फाड़कर इधर.उधर पत्तों को बिखेर दिया। रात भर बेलाकछार हाथियों की चिंघाड़ से गूंजता रहा। जिससे ग्रामीण सहमे रहे और डर के मारे रतजगा करते रहे। रात में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल सुबह होने से पहले फुटहामुड़ाए माखुरकछार लौट गए। आज सुबह हाथियों को यहां विचरण करते देखा गया। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण काफी भयभीत है। वहीं वन विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। हाथियों के बेलाकछार पहुंचने व उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला रात में मौके पर पहुंचा और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही खदेडऩे की कार्रवाई में जुट गए। उधर 1 दंतैल कुदमुरा रेंज के चचिया व पसरखेत रेंज के कोलगा में एक लोनर हाथी घूम रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »