डा. महंत के सौम्य-सरल व्यवहार के विपक्षी भी हैं कायल

रायपुर, 04 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए डा. चरणदास महंत का सत्ता और संगठन में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उनकी बेहतरीन अनुभव का ही नतीजा है कि आज उन्हें सदन में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

जांजगीर-चांपा जिले में जन्मे डा. चरणदास महंत ने इस बार सक्ती विधानसभा से चुनाव लड़ा और विजयी रहे। इसके पूर्व वे संयुक्त मध्यप्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कोरबा से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इसमें भी वे विजयी रहे। सन 1980 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बने डा. महंत ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे। संसदीय कार्य का लंबा अनुभव रखने वाले डा. महंत को प्रदेश के चुनिंदा महत्वपूर्ण नेताओं में गिना जाता है। उनकी छवि एक बेहतर नेता के रूप में है और कांग्रेस के साथ ही साथ विपक्षी दल और नेता भी उनके सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कायल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »