May 21, 2019
गैस सिलेंण्डर फटने से सर्किट हाऊस के किचन में लगी आग,जन हानि नही
रायपुर,21 मई (आरएनएस)। सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस के किचन में गैस सिलेंण्डर फट जाने के कारण कमरे के खिड़की व दरजवाजे में लगे शीशे टूट गये। धमाके की आवाज सुनकर निकट ही स्थित सिविल थाने से 112 की टीम व पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गये। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाऊस के किचन रुम में आज सुबह करीब 5 बजे गैस सिलेंण्डर फट जाने के कारण कमरे में आग लग गई व दरवाजे ,खिड़की में लगे कांच टूट गये। घटना की सूचना पर तत्काल 112 की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। सर्किट हाऊस के बगले से लगा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बंगला है धमाके की आवाज सुनकर गृहमंत्री के बंगले पर तैनात जवान भी हड़बा गये व घटना स्थल पर पहुंचकर विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी लिया।