May 19, 2019
दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर, 19 मई (आरएनएस)। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र गोरगुंडा निवासी मडक़म मुड़ा एवं पोडिय़ाम रामा ने आज पुलिस व सीआरपीएफ अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पित दोनों नक्सली माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय थे। दोनों नक्सलियों पर लूट, डकैती एवं फोर्स की सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग करने की नक्सली वारदात के स्थायी वारंटी हैं। सरेंडर नक्सलियों को शासन की राहत व पुनर्वास योजना का लाभ दिए जाने की बात अफसरों ने कही है। इस दौरान एसडीओपी अखिलेश कौशिक, सीआरपीएफ 74 बटालियन के सहायक कमांडेंट शिरिस कुमार राय, पोलमपल्ली थाना प्रभारी रितेश कुमार यादव, दोरनापाल थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग थे।