प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण
महासमुंद,19 मई (आरएनएस)। प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने जिले के बागबाहरा परिक्षेत्र के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति, टूहलू के तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र एवं विभागीय संग्रहण वाले कोमाखान समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण तथा बोरा भर्ती कार्य का निरीक्षण करते हुए अंतर्राज्यीय सीमा में तेंदूपत्ता की अवैध संग्रहण को रोकने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी अंतर्गत बागबाहरा परिक्षेत्र के मचका नाला में प्रस्तावित भू-जल संरक्षण कार्य के स्थल का भी निरीक्षण किया।
चतुर्वेदी ने वनरक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद में रायपुर वृत्त के समस्त वनमंडलाधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारियों के कार्यो पर समीक्षा बैठक ली। जिसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता के लिए अपात्र आवेदनों का पुन: निरीक्षण करने एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर मान्यता पत्र प्रदान करने, आगामी वर्षा ऋतु 2019 में वनक्षेत्रों, निजी क्षेत्रों एवं शासकीय संस्थानों द्वारा अधिक से अधिक पौधरोपण कराने की कार्ययोजना पर चर्चा की। वनरक्षक प्रशिक्षण शाला में जीका परियोजना एवं डी.एम.एफ. मद के तहत खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निर्मित बैडमिंटन कोर्ट, स्च्ैश कोर्ट, टेबल टेनिस, बिलियडर्स एवं लॉन टेनिस कोर्ट का निरीक्षण कर सराहना की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से महासमुंद जिले के तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2019 में तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के विभिन्न 13 समितियों में विभागीय संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में 95 हजार 400 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 16 मई 2019 तक 67227.525 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा अधिकारियों को उच्चगुणवत्ता वाले तेंदूपत्ता का संग्रहण करते हुए लक्ष्यपूर्ति करनेे को कहा।