ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, 6 की मौत,5 लोग घायल
सूरजपुर, 20 मई (आरएनएस)। बीती रात चंदौर थाना अंतर्गत पेंडारी घाट में ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में ट्रक ड्राइवर समेत बोलेरो सवार एक बच्ची और एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हुई हैं। जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मिली जानकारी अनुसार, बोलेरो सवार मृतक और घायल बलरामपुर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र निवासी बताये जा रहे है। घायलों को प्रतापपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में अम्बिकापुर रेफर किया गया।बोलेरो सवार सभी लोग कुदढगढ़ पूजा करने जा रहे थे। हादसे में ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई, ट्रक ड्राइवर के शव को बाहर निकलने चंदौरा पुलिस को रेस्क्यू करना पड़ा। यह घटना अम्बिकापुर बनारस मार्ग के घाट पेंडारी की है।