चोरी की सामग्री बरामद, कबाड़ दुकान संचालक गिरफ्तार
कोरबा 13 मई (आरएनएस)। चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ दुकान के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान दुकान से चोरी का तांबा, सिल्वर व लोहा बरामद किया गया है। बरामद सामग्री की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही।
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत इमलीडुग्गू रोड पर कबाड़ की दुकान संचालित है। दुकान संचालक मोहम्मद वसीम कबाड़ दुकान में प्लास्टिक, टीना व लोहे की खरीदी-बिक्री करने की आड़ में चोरी का तांबा सिलवर व लोहे का स्क्रेप भी खरीदने लगा। वह प्लास्टिक बोरी और टीन में भारी मात्रा में तांबा और सिल्वर भरकर रखा थाए जिसे बाहर खपाने की फिराक में था। इस दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई और मौके पर दबिश देकर जांच पड़ताल की तो लाखों रुपये के तांबा, सिलवर और लोहे के स्क्रेप मिले। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी का माल होना बताया। जो आसपास के युवक दुकान में बेचा करते हैं। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि चोरी के मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शहर में और भी कबाड़ दुकान हैं जो अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। सभी कबाड़ दुकान थाना चौकी क्षेत्र में संचालित हैं। पुलिस को ऐसे दुकानों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।