May 13, 2019
लाश की खबर, बोरी खोला तो निकला मृत बछड़ा
कोरबा 13 मई (आरएनएस)। हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत पुरानी बस्ती के सुनसान इलाके में खून से लथपथ बंद बोरी को देखकर सनसनी फैल गई। लाश फेंकने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई लेकिन जब बोरा खोला गया तो उसमें किसी इंसान का नहीं बल्कि एक मृत बछड़े का शव मिला। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि ग्राम सरईसिंगार निवासी नरेन्द्र पाण्डेय ने उक्त मृत बछड़े को बोरी में बंद कर फेंका है। नरेन्द्र पाण्डेय ने इसे स्वीकार करते हुए बताया कि उसके बछड़े को एक वाहन ने सड़क किनारे चपेट ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शव को उसे बोरे में भरकर उसने फेंक दिया था। नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का उसका तनिक भी इरादा नहीं था, उसने इसके लिए माफी भी मांगी।