May 12, 2019
नक्सलियों ने जेसीबी फूंकी
कोंडागांव, 12 मई (आरएनएस)। कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के मटवाल से कूधुर तक बन रहे सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी को कल देर शाम ्नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने गुंडीपदर में चल रहे सड़क निर्माण को रुकवाने के लिए पहुंचे। यहां आते ही नक्सलियों ने पहले मजदूरों को बंधक बनाया। यहां कुछ लोग नक्सलियों के फरमान को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद नक्सलियों ने उनके साथ मारपीट की और यहां खड़ी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।
सुधीर जैन