मतदान के दूसरे दिन होटल में मिले 6 ईवीएम और 2 वीवीपैट मशीने
नई दिल्ली ,07 मई (आरएनएस)। चुनाव आयोग से विपक्ष ने लंबे समय से ईवीएम हैकिंग को लेकरर शिकायत करती रही है। चुनाव आयोग की सख्ती का खुलासा अब हो गया। बिहार के एक होटल से 6 ईवीएम मशीन और 2 वीवीपैट मशीनें मिलने की खबर ने लोकतंत्र के पहरेदारों को अचंभित कर दिया है। चुनाव आयोग की सख्ती पर भी अब सवालिया निशान उठने लगा है। आर.एन.एस. के अनुसार होटल से ईवीएम मशीन और वीवीपेट मिलने के बाद राजनीतिक हल्कों में भूचाल सा आ गया है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में सोमवार को ही वोट डाले गए और वोटिंग के दौरान ही छोटी कल्याणी क्षेत्र के एक होटल से मशीने बरामद हुई। जिससे लोगों में वोटों के हेरफेर किए जाने की आशंका व्याप्त हो गई। होटल में ईवीएम देखकर स्थानीय लोग चुनावी गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे। इसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ईवीएम और वीवीपैट को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की बात कही है।
इस लापरवाही के लिए ईवीएम के कस्टोडियन सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर ये ईवीएम होटल में कैसे पहुंचे। बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश को रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट दिए गए थे, जिसे उन्होंने होटल में रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 108 के पास होटल आनंद में ये ईवीएम रखे गए थे। आक्रोशित लोगों ने इस मसले को लेकर हंगामा भी किया। बवाल बढऩे के बाद पुलिस और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सभी ईवीएम और वीवीपैट को जब्त कर लिया।