May 5, 2019
फानी तूफान से अब तक गई 16 की जानें
नईदिल्ली,05 मई (आरएनएस)। ओडिशा में तूफान ‘फानीÓ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब तक 16 हो गई है. वहां के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के कार्य शुरू कर दिये हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग हताहत हुए हैं। आरएनएस के मुताबिक अफसरों ने बताया कि मरने वाले 16 व्यक्तियों में से मयूरभंज से 4 व पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में 3-3 एवं क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में 1-1 व्यक्ति शामिल हैं.
फानी तूफान दो दिनों पूर्व तटीय क्षेत्र पुरी से टकराया था. माना जा रहा है कि यह तूफान, गर्मी के समय में आने वाले तूफानों में प्रलयंकारी है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है.