घोटाला नहीं तो किस बात से डर रही आपकी सरकार मोदी जी : भूपेश बघेल
रायपुर, 04 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, चौकीदार जांच से डर रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार के मुखिया पर एक बार फिर से बड़ा हमला किया है। अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से जारी पोस्ट में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लिखा-आप कहते हैं कि घोटाला नहीं हुआ तो फिर किस बात से डर रही है आपकी सरकार मोदी जी? चौकीदार जांच से डर रहा है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री पर कई हमले किए हैं। राज्य में संपन्न हो चुके लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के पूर्व भी उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछे थे। इसके पूर्व राज्य के विधानसभा चुनाव के समय भी सीएम श्री बघेल ने केन्द्र सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़े थे।
दिनेश सोनी