रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में तेजी से आ रहा सुधार
रायपुर, 01 मई (आरएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में अब तेजी से सुधार आ रहा है। श्री चौबे के लिए जारी मेडिकल बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आने की बात कही गई है।
संजय गांधी पीजीआई अस्पताल के हवाले से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि श्री चौबे के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। उनका रक्तचाप भी अब सामान्य हो गया है। डायलिसि पूरी हो चुकी है और शरीर के अन्य अवयव भी तेजी से सामान्य हो रहे हैं। श्री चौबे पूरी तरह से सजग हैं और लगातार बातचीत कर रहे हैं। परिवार के सदस्य संजय गांधी पीजीआई अस्पताल के द्वारा किए जा रहे उपचार से पूरी तरह से संतुष्ट हैं और आगे का उपचार भी वहीं जारी रखने का निर्णय लिया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उमेश पटेल ने कल रात अस्पताल पहुंचकर श्री चौबे से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल और अधिकारीगण श्री चौबे के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
(दिनेश सोनी)