केरल में एनआईए ने पकड़ा आईएस संदिग्ध

नईदिल्ली,30 अपै्रल (आरएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पकड़ा गया शख्स श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान रियास ए उर्फ रियास अबूबकर उर्फ रियास अबू दुजाना के रूप में की गई है। रिपोर्ट के अनुसार उसने स्वीकार किया है कि वह श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड ज़हरान हाशिम से प्रेरित था। वह हाशिम के भाषणों और वीडियो को पिछले करीब एक साल से सुन और देख रहा था। इसके अलावा वह विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नायक के भी भाषण सुनता था। जांच के दौरान पता चला कि वह केरल में आत्मघाती हमला करना चाहता था। श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद एक मामला सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि करीब 15 लोग इस्लामिक स्टेट ग्रुप ज्वाइन करने के लिए भारत से बाहर गए थे। तफ्तीश में पता चला था कि लापता युवक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में हैं। इससे पहले केरल के कासरगोड और पलक्कड़ में एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ की थी।कासरगोड ढ्ढस् मॉड्यूल केस के सिलसिले में संदिग्धों के घरों में छापेमारी के दौरान धार्मिक उपदेशों से जुड़ी डीवीडी और सीडी कैसेट्स के अलावा विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों की कैसेटें भी मिली थीं। इसके अलावा मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड्स, पेन ड्राइव्स, अरबी और मलयाली में हाथ से मिले नोट्स भी बरामद हुए थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »