संसद में बैरिकेड से टकराई सांसद की कार
नई दिल्ली ,12 फरवरी (आरएनएस)। संसद में उस समय अफरा-तफरी का माहोल मच गया जब एक सांसद की कार संसद भवन के अंदर बैरिकेड से टकरा गई। यह कार कांग्रेस के मणिपुर से लोकसभा सांसद थोकचोम मेनिया की है। इस घटना के बाद से संसद की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षाबल घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
घटना के तुरंत बाद ही क्विक एक्शन टीम हरकत में आई और स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, गाड़ी जब टकराई तो ड्राइवर सीट का एयर बैग खुल गया। घटना तब घटी जब सांसद की कार सिक्योरिटी स्पाइक्स में फंस गई जिसके कारण सुरक्षा सायरन बजने लगा। सुरक्षाबलों ने तुरंत पोजीशन ली ताकि किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण चुनौती को विफल किया जा सके। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। जिस समय यह घटना घटी उस वक्त सांसद कार में मौजूद नहीं थे। ठीक इसी तरह की घटना दिसंबर 2018 में घटी थी। उस समय एक टैक्सी एंट्री प्वाइंट की बैरिकेडिंग से टकरा गई थी। सुरक्षा सायरन उस समय तब बजने लगा था जब एक टोयोटा इनोवा गाड़ी संसद के एंड्री गेट पर लगे पिलर से जा टकराई। 2001 में संसद भवन पर हुए हमले के बाद से परिसर की सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया गया है। उस समय हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, बजट सत्र 13 फरवरी तक चलना है। ऐसे में संसद की सुरक्षा काफी पुख्ता रहती है, इसके बावजूद इस प्रकार की घटना की बात सामने आई है।
००