मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज यूपी में कई जनसभाएं
रायपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में उत्तरप्रदेश में संगठन के लिए जोरदार प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाराबंकी जिले के हरख, उल्लापुर, रानीमऊ, फतेहपुर तथा लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हरख, फतेहपुर और लखनऊ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 12.10 बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे हरख जिला बाराबंकी पहुंचेंगे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे हरख से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे अल्लापुर, रानीमऊ, फतेहपुर जिला बाराबंकी पहुंचेंगे। अल्लापुर, रानीमऊ और फतेहपुर में वे जनसभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 2.45 बजे फतेहपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद का समय आरक्षित रखा गया है, शाम 7 बजे वे लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।