April 29, 2019
जहां योगी गए वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ: भूपेश बघेल
अमेठी, 29 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और अमेठी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभाएं ली। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां-जहां गए,आशीर्वाद दिया वहां-वहां भाजपा प्रत्याशी का सूपड़ा साफ हो गया। वहां भाजपा प्रत्याशी की हर होती गई। उन्होंने योगी आदित्यनाथ कर्णाटक दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वहां बी.एस.येदियुरप्पा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। आशीर्वाद दिया किन्तु वहां कांग्रेस और जेडीएस की मिली जुली सरकार बन गई। उन्होंने पिलछे दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में भी भागीदारी की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के साथ भी दौरा किया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन गई।