भाजपा सेमीफाइनल हारी अब फाइनल भी हारेगी:भूपेश बघेल
गोरखपुर,29 अपै्रल (आरएनएस)। सोमवार को सदर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन तिवारी के नामांकन में शामिल होने आये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह ने पूरे देश में माहौल बनाया कि मोदी-शाह की जोड़ी चुनाव जीताने वाली है लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। भाजपा सेमीफाइनल हारी है अब फाइनल भी हारेगी। मोदी पर हमलावर भूपेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ जाते हैं तो साहू बन जाते हैं। महाराष्ट्र जाते हैं तो पिछड़े बन जाते हैं और अंबानी के यहां पहुंचते ही चौकीदार बन जाते हैं। उन्होंने जनता से चौकीदार चोर है, के साथ ही नया नारा लगवाया कि पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। प्रधानमंत्री सेना के शौर्य के नाम पर वोट मांगते हैं और सेना के जवान कहते हैं कि हमारे नाम पर वोट मत मांगिए।