देश में 13.62 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

0-पिछले एक दिन में आए रिकार्ड 74 हजार से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक दिन में शनिवार को शाम साढे सात बजे तक अब तक के सर्वाधिक 70 हजार से ज्यादा नए मामले आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13.62 लाख को पार कर गया। पिछले तीन दिनों में डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक मृतकों की संख्या 31,660 हो गई है, जिसमें पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरे1059 लोग भी शामिल हैं।
देश में भारत की अधिकारित वेबसाइट पर शनिवार की शाम साढ़े सात बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 74,346 नए मामले सामने आए हैं और 1059 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,62,291 हो गई है। जिनमें से 4,61,837 सक्रिय मामले हैं, 8,68,374 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
देश में पिछले एक दिन में जिन 1059 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्यप्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई। असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुदुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है।
रिकार्ड 4.20 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 24 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,58,49,068 है। जिनमें 4,20,898 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »