April 25, 2019
अगले 48 घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो सकती है भारी बारिश
नईदिल्ली,25 अपै्रल (आरएनएस)। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी राज्यों में भी हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में हवा का कम दबाव बनने के कारण बारिश और तूफान आ सकता है. गुरुवार को हिंद महासागर और इससे सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर तमिलनाडु और पुडुचेरी में दबाव बढऩे से यह चक्रवाती तूफान में तेज हो जाता है, तो इसे फानी नाम दिया जाएगा.