ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर का सीलबंद घर खोला, ली तलाशी

रायपुर, 22 अप्रैल (आरएनएस)। फोन टेपिंग एवं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची और अपना कचना रोड स्थित सीलबंद घर को खोलने की मांग की। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर के साथ सीलबंद घर को खोलकर उसकी तलाशी ली। इस दौरान रेखा नायर के साथ उनकी बहन और वकील भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि फोन टेपिंग मामले में अभियुक्त बनाई गई रेखा नायर आज अपनी बहन व वकील के साथ ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची और कचना रोड स्थित मारुति सालिटियर में ईओडब्ल्यू द्वारा सीलबंद किये गये घर को खोलने की मांग की। इस दौरान ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने रेखा नायर से पूछताछ भी की। तत्पश्चात दोपहर बाद ईओडब्ल्यू की एक टीम रेखा नायर के आवेदन पर उसके कचरा स्थित घर पहुंची और सीलबंद घर खोलकर उसकी तलाशी ली। इस कार्यवाही के दौरान रेखा नायर की बहन व वकील भी मौजूद रहे। तलाशी में क्या-क्या ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को हाथ लगा है इसके बारे में समाचार लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिल पायी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »