मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी एक नक्सली ढेर
जगदलपुर, 23 अपै्रल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी वर्दीधारी नक्सली कमलू उर्फ शंकर मारा गया। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिला पुलिस का बल दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। मिरतूर थाना क्षेत्र के ग्राम फूलबगड़ी के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी भैरमगढ़ एरिया कमेटी मेम्बर कमलू उर्फ शंकर के रूप में की गयी है। शंकर की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
वारदात की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक 9 एमएम पिस्टल एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं।