मुख्य सचिव-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व वरिष्ठ अफसरों ने परिवार के साथ किया मतदान
रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। लोकतंत्र के महापर्व में आज जहां आम मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी परिवार सहित मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। अधिकांश वरिष्ठ अफसरों ने सुबह ही मतदान केन्द्रों में जाकर अपना मतदान किया है।
सूत्रों ने बताया कि बैकुंठपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 131 ओडगी में जिले के कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया। इसी तरह जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। रायपुर के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र सुबह पीजी उमाठे स्कूल में बने मतदान केन्द्र में पहुंचे और अपने परिवार के साथ मतदान किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज सुबह देवेन्द्र नगर स्थित आफिसर्स कालोनी के सामुदायिक भवन मतदान केन्द्र क्रमांक 53 में पहुंचकर परिजनों के साथ मतदान किया। इसी मतदान केन्द्र में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. एस. भारतीदासन ने भी परिवार सहित मतदान किया। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर भी बैरनबाजार स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा अनुसंधान केन्द्र में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रांक 33 में पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।